हर तमन्ना दिल से रुख़्सत हो गई
अब तो आ जा अब तो ख़ल्वत हो गई
ख़्वाजा अज़ीज़ुल हसन मज्ज़ूब
अर्ज़-ओ-समा कहाँ तिरी वुसअत को पा सके
मेरा ही दिल है वो कि जहाँ तू समा सके
ख़्वाजा मीर 'दर्द'
है ग़लत गर गुमान में कुछ है
तुझ सिवा भी जहान में कुछ है
ख़्वाजा मीर 'दर्द'
जान से हो गए बदन ख़ाली
जिस तरफ़ तू ने आँख भर देखा
ख़्वाजा मीर 'दर्द'
जग में आ कर इधर उधर देखा
तू ही आया नज़र जिधर देखा
ख़्वाजा मीर 'दर्द'
तर-दामनी पे शैख़ हमारी न जाइयो
दामन निचोड़ दें तो फ़रिश्ते वज़ू करें
do not be deceived by it damp disposition
if I wring my cloak, angels will do ablution
ख़्वाजा मीर 'दर्द'
लाया है मिरा शौक़ मुझे पर्दे से बाहर
मैं वर्ना वही ख़ल्वती-ए-राज़-ए-निहाँ हूँ
मीर तक़ी मीर