EN اردو
हसरत शायरी | शाही शायरी

हसरत

23 शेर

अब दिल की तमन्ना है तो ऐ काश यही हो
आँसू की जगह आँख से हसरत निकल आए

अहमद फ़राज़




सब ख़्वाहिशें पूरी हों 'फ़राज़' ऐसा नहीं है
जैसे कई अशआर मुकम्मल नहीं होते

अहमद फ़राज़




नदिया ने मुझ से कहा मत आ मेरे पास
पानी से बुझती नहीं अंतर्मन की प्यास

अख़्तर नज़्मी




आरज़ू वस्ल की रखती है परेशाँ क्या क्या
क्या बताऊँ कि मेरे दिल में है अरमाँ क्या क्या

अख़्तर शीरानी




बाद मरने के भी छोड़ी न रिफ़ाक़त मेरी
मेरी तुर्बत से लगी बैठी है हसरत मेरी

even after death my love did not forsake
at my grave my desires kept a steady wake

अमीर मीनाई




यार पहलू में है तन्हाई है कह दो निकले
आज क्यूँ दिल में छुपी बैठी है हसरत मेरी

my love beside me, solitude, tell them to play a part
why do my desires cower hidden in my heart

अमीर मीनाई




ज़िंदगी की ज़रूरतों का यहाँ
हसरतों में शुमार होता है

अनवर शऊर