गुलगश्त-ए-बाग़ को जो गया वो गुल-ए-फ़रंग
ग़ुंचे सलाम करते थे टोपी उतार के
अरशद अली ख़ान क़लक़
गुल-गूँ तिरी गली रहे आशिक़ के ख़ून से
यारब न हो ख़िज़ाँ से ये तेरा चमन ख़राब
अरशद अली ख़ान क़लक़
हम तो न घर में आप के दम-भर ठहरने आएँ
रोज़ आएँ जाएँ सूरत-ए-अन्फ़ास और लोग
अरशद अली ख़ान क़लक़
हम उन से और वो हम से दम-ए-सुल्ह थे ख़जिल
छींटे लड़ा किए अरक़-ए-इंफ़िआ'ल के
अरशद अली ख़ान क़लक़
हज़रत-ए-इश्क़ ने दोनों को किया ख़ाना-ख़राब
बरहमन बुत-कदा और शैख़ हरम भूल गए
अरशद अली ख़ान क़लक़
हिम्मत का ज़ाहिदों की सरासर क़ुसूर था
मय-ख़ाना ख़ानक़ाह से ऐसा न दूर था
अरशद अली ख़ान क़लक़
हुआ मैं रिंद-मशरब ख़ाक मर कर इस तमन्ना में
नमाज़ आख़िर पड़ेंगे वो किसी दिन तो तयम्मुम से
अरशद अली ख़ान क़लक़

