रहा ख़्वाब में उन से शब भर विसाल
मिरे बख़्त जागे मैं सोया किया
अमीर मीनाई
रोज़-ओ-शब याँ एक सी है रौशनी
दिल के दाग़ों का चराग़ाँ और है
अमीर मीनाई
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सादा समझो न इन्हें रहने दो दीवाँ में 'अमीर'
यही अशआर ज़बानों पे हैं रहने वाले
अमीर मीनाई
टैग:
| शेर |
| 2 लाइन शायरी |
सारा पर्दा है दुई का जो ये पर्दा उठ जाए
गर्दन-ए-शैख़ में ज़ुन्नार बरहमन डाले
अमीर मीनाई
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सारी दुनिया के हैं वो मेरे सिवा
मैं ने दुनिया छोड़ दी जिन के लिए
अमीर मीनाई
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सब हसीं हैं ज़ाहिदों को ना-पसंद
अब कोई हूर आएगी उन के लिए
अमीर मीनाई
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
समझता हूँ सबब काफ़िर तिरे आँसू निकलने का
धुआँ लगता है आँखों में किसी के दिल के जलने का
अमीर मीनाई

