EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

आ रही है चाह-ए-यूसुफ़ से सदा
दोस्त याँ थोड़े हैं और भाई बहुत

अल्ताफ़ हुसैन हाली




आगे बढ़े न क़िस्सा-ए-इश्क़-ए-बुताँ से हम
सब कुछ कहा मगर न खुले राज़-दाँ से हम

अल्ताफ़ हुसैन हाली




बहुत जी ख़ुश हुआ 'हाली' से मिल कर
अभी कुछ लोग बाक़ी हैं जहाँ में

अल्ताफ़ हुसैन हाली




बे-क़रारी थी सब उम्मीद-ए-मुलाक़ात के साथ
अब वो अगली सी दराज़ी शब-ए-हिज्राँ में नहीं

अल्ताफ़ हुसैन हाली




चोर है दिल में कुछ न कुछ यारो
नींद फिर रात भर न आई आज

अल्ताफ़ हुसैन हाली




धूम थी अपनी पारसाई की
की भी और किस से आश्नाई की

अल्ताफ़ हुसैन हाली




दिखाना पड़ेगा मुझे ज़ख़्म-ए-दिल
अगर तीर उस का ख़ता हो गया

अल्ताफ़ हुसैन हाली