EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

आता है तो आ वादा-फ़रामोश वगर्ना
हर रोज़ का ये लैत-ओ-ल'अल जाए तो अच्छा

शाह नसीर




अब्र-ए-नैसाँ की भी झड़ जाएगी पल में शेख़ी
दीदा-ए-तर को अगर अश्क-फ़िशाँ कीजिएगा

शाह नसीर




ऐ ख़ाल-ए-रुख़-ए-यार तुझे ठीक बनाता
जा छोड़ दिया हाफ़िज़-ए-क़ुरआन समझ कर

शाह नसीर




ब'अद-ए-मजनूँ क्यूँ न हूँ मैं कार-फ़रमा-ए-जुनूँ
इश्क़ की सरकार से मलबूस-ए-रुस्वाई मिला

शाह नसीर




बजाए आब मय-ए-नर्गिसी पिला मुझ को
ग़िज़ा कुछ और न बादाम के सिवा ठहरा

शाह नसीर




बना कर मन को मनका और रग-ए-तन के तईं रिश्ता
उठा कर संग से फिर हम ने चकनाचूर की तस्बीह

शाह नसीर




बसान-ए-आइना हम ने तो चश्म वा कर ली
जिधर निगाह की साफ़ उस को बरमला देखा

शाह नसीर