EN اردو
2 लाइन शायरी शायरी | शाही शायरी

2 लाइन शायरी

22761 शेर

चाँद में दरवेश है जुगनू में जोगी
कौन है वो और किस को खोजता है

अहमद शनास




एक बच्चा ज़ेहन से पैसा कमाने की मशीन
दूसरा कमज़ोर था सो यर्ग़माली हो गया

अहमद शनास




ग़र्क़ करता है न देता है किनारा ही मुझे
उस ने मेरी ज़ात में कैसा समुंदर रख दिया

अहमद शनास




जानकारी खेल लफ़्ज़ों का ज़बाँ का शोर है
जो बहुत कम जानता है वो यहाँ शह-ज़ोर है

अहमद शनास




जिस्म भूका है तो है रूह भी प्यासी मेरी
काम ऐसा है कि दिन रात का कारिंदा हूँ

अहमद शनास




कौन क़तरे में उठाता है तलातुम
और अंतर-आत्मा तक सींचता है

अहमद शनास




ख़ुद को पाया था न खोया मैं ने
बे-कराँ ज़ात किनारा था मुझे

अहमद शनास