EN اردو
मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता शायरी | शाही शायरी

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता शेर

15 शेर

इज़हार-ए-इश्क़ उस से न करना था 'शेफ़्ता'
ये क्या किया कि दोस्त को दुश्मन बना दिया

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता




जिस लब के ग़ैर बोसे लें उस लब से 'शेफ़्ता'
कम्बख़्त गालियाँ भी नहीं मेरे वास्ते

those lips that others get to kiss alas on them I see
not even curses or abuse are now assigned for me

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता




किस लिए लुत्फ़ की बातें हैं फिर
क्या कोई और सितम याद आया

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता




शायद इसी का नाम मोहब्बत है 'शेफ़्ता'
इक आग सी है सीने के अंदर लगी हुई

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता




तूफ़ान-ए-नूह लाने से ऐ चश्म फ़ाएदा
दो अश्क भी बहुत हैं अगर कुछ असर करें

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता




उड़ती सी 'शेफ़्ता' की ख़बर कुछ सुनी है आज
लेकिन ख़ुदा करे ये ख़बर मो'तबर न हो

मुस्तफ़ा ख़ाँ शेफ़्ता