कज-कुलाही पे न मग़रूर हुआ कर इतना
सर उतर आते हैं शाहों के भी दस्तार के साथ
सलीम सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
कौन सा जुर्म ख़ुदा जाने हुआ है साबित
मशवरे करता है मुंसिफ़ जो गुनहगार के साथ
सलीम सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ख़रीदने के लिए उस को बिक गया ख़ुद ही
मैं वो हूँ जिस को मुनाफ़े में भी ख़सारा हुआ
सलीम सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ख़ौफ़ आँखों में मिरी देख के चिंगारी का
कर दिया रात ने सूरज के हवाले मुझ को
सलीम सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
उम्र भर जिस के लिए पेट से बाँधे पत्थर
अब वो गिन गिन के खिलाता है निवाले मुझ को
सलीम सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ज़ख़्म-दर-ज़ख़्म सुख़न और भी होता है वसीअ
अश्क-दर-अश्क उभरती है क़लमकार की गूँज
सलीम सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |