EN اردو
निज़ाम रामपुरी शायरी | शाही शायरी

निज़ाम रामपुरी शेर

60 शेर

हुए नुमूद जो पिस्ताँ तो शर्म खा के कहा
ये क्या बला है जो उठती है मेरे सीने से

निज़ाम रामपुरी




इक बात लिखी है क्या ही मैं ने
तुझ से तो न नामा-बर कहूँगा

निज़ाम रामपुरी




इक वो कि रात दिन रहें महफ़िल में उस की हाए
इक हम कि तरसें साया-ए-दीवार के लिए

निज़ाम रामपुरी




इस क़दर आप का इताब रहे
दिल को मेरे न इज़्तिराब रहे

निज़ाम रामपुरी




जो जो मज़े किए हैं ज़बाँ से मैं क्या कहूँ
पास अपने आज तक तिरे मुँह का उगाल है

निज़ाम रामपुरी




जो कि नादाँ है वो क्या जाने तिरी चाहत की क़द्र
ऐ परी दीवाना बनना काम है होशियार का

निज़ाम रामपुरी