EN اردو
इब्न-ए-इंशा शायरी | शाही शायरी

इब्न-ए-इंशा शेर

30 शेर

अपनी ज़बाँ से कुछ न कहेंगे चुप ही रहेंगे आशिक़ लोग
तुम से तो इतना हो सकता है पूछो हाल बेचारों का

इब्न-ए-इंशा




अपने हमराह जो आते हो इधर से पहले
दश्त पड़ता है मियाँ इश्क़ में घर से पहले

इब्न-ए-इंशा




अहल-ए-वफ़ा से तर्क-ए-तअल्लुक़ कर लो पर इक बात कहें
कल तुम इन को याद करोगे कल तुम इन्हें पुकारोगे

इब्न-ए-इंशा