EN اردو
अकबर हैदराबादी शायरी | शाही शायरी

अकबर हैदराबादी शेर

21 शेर

बुरे भले में फ़र्क़ है ये जानते हैं सब मगर
है कौन नेक कौन बद नज़र नज़र की बात है

अकबर हैदराबादी




बे-साल-ओ-सिन ज़मानों में फैले हुए हैं हम
बे-रंग-ओ-नस्ल नाम में तू भी है मैं भी हूँ

अकबर हैदराबादी




आँखों को देखने का सलीक़ा जब आ गया
कितने नक़ाब चेहरा-ए-असरार से उठे

अकबर हैदराबादी