अगर फूलों की ख़्वाहिश है तो सुन लो
किसी की राह में काँटे न रखना
ताबिश मेहदी
अजनबी रास्तों पर भटकते रहे
आरज़ूओं का इक क़ाफ़िला और मैं
ताबिश मेहदी
देर तक मिल के रोते रहे राह में
उन से बढ़ता हुआ फ़ासला और मैं
ताबिश मेहदी
फ़रिश्तों में भी जिस के तज़्किरे हैं
वो तेरे शहर में रुस्वा बहुत है
ताबिश मेहदी
हम को ख़बर है शहर में उस के संग-ए-मलामत मिलते हैं
फिर भी उस के शहर में जाना कितना अच्छा लगता है
ताबिश मेहदी
मिरे ऐबों को गिनवाया तो सब ने
किसी ने मेरी ग़म-ख़्वारी नहीं की
ताबिश मेहदी
पड़ोसी के मकाँ में छत नहीं है
मकाँ अपने बहुत ऊँचे न रखना
ताबिश मेहदी
तकोगे राह सहारों की तुम मियाँ कब तक
क़दम उठाओ कि तक़दीर इंतिज़ार में है
ताबिश मेहदी
ये माना वो शजर सूखा बहुत है
मगर उस में अभी साया बहुत है
ताबिश मेहदी