EN اردو
शरीफ़ कुंजाही शायरी | शाही शायरी

शरीफ़ कुंजाही शेर

6 शेर

बस्तियाँ तू ने ख़लाओं में बसाईं भी तो क्या
दिल के वीरानों को देख इन को भी कुछ आबाद कर

शरीफ़ कुंजाही




गुलज़ार में वो रुत भी कभी आ के रहेगी
जब कोई कली जौर ख़िज़ाँ के न सहेगी

शरीफ़ कुंजाही




ग़ुनूदा राहों को तक तक के सोगवार न हो
तिरे क़दम ही मुसाफ़िर इन्हें जगाएँगे

शरीफ़ कुंजाही




ख़ंदा-ए-मौज मिरी तिश्ना-लबी ने जाना
रेत का तपता हुआ देख के ज़र्रा कोई

शरीफ़ कुंजाही




तवील रात भी आख़िर को ख़त्म होती है
'शरीफ़' हम न अँधेरों से मात खाएँगे

शरीफ़ कुंजाही




तू जून की गर्मी से न घबरा कि जहाँ में
ये लू तो हमेशा न रही है न रहेगी

शरीफ़ कुंजाही