EN اردو
सफ़ी औरंगाबादी शायरी | शाही शायरी

सफ़ी औरंगाबादी शेर

2 शेर

हमें माशूक़ को अपना बनाना तक नहीं आता
बनाने वाले आईना बना लेते हैं पत्थर से

सफ़ी औरंगाबादी




मुश्किल है रोक आह-ए-दिल-ए-दाग़दार की
कहते हैं सौ सुनार की और इक लुहार की

सफ़ी औरंगाबादी