EN اردو
सईद क़ैस शायरी | शाही शायरी

सईद क़ैस शेर

6 शेर

अपनी आवाज़ सुनाई नहीं देती मुझ को
एक सन्नाटा कि गलियों में बहुत बोलता है

सईद क़ैस




चेहरा चेहरा ग़म है अपने मंज़र में
और आँखों के पीछे एक नुमाइश है

सईद क़ैस




मैं भी अपनी ज़ात में आबाद हूँ
मेरे अंदर भी क़बीले हैं बहुत

सईद क़ैस




तुम अपने दरिया का रोना रोने आ जाते हो
हम तो अपने सात समुंदर पीछे छोड़ आए हैं

सईद क़ैस




तुम से मिलने का बहाना तक नहीं
और बिछड़ जाने के हीले हैं बहुत

सईद क़ैस




उसी के लुत्फ़ से बस्ती निहाल है सारी
तमाम पेड़ लगाए हुए उसी के हैं

सईद क़ैस