EN اردو
साबिर वसीम शायरी | शाही शायरी

साबिर वसीम शेर

3 शेर

ख़्वाब तुम्हारे आते हैं
नींद उड़ा ले जाते हैं

साबिर वसीम




पहला पत्थर याद हमेशा रहता है
दुख से दिल आबाद हमेशा रहता है

साबिर वसीम




ये उम्र भर का सफ़र है इसी सहारे पर
कि वो खड़ा है अभी दूसरे किनारे पर

साबिर वसीम