EN اردو
रउफ़ रज़ा शायरी | शाही शायरी

रउफ़ रज़ा शेर

2 शेर

वो ये कहते हैं सदा हो तो तुम्हारे जैसी
इस का मतलब तो यही है कि पुकारे जाओ

रउफ़ रज़ा




यूँही हँसते हुए छोड़ेंगे ग़ज़ल की महफ़िल
एक आँसू से ज़ियादा कोई रोने का नहीं

रउफ़ रज़ा