इसी बिखरे हुए लहजे पे गुज़ारे जाओ
वर्ना मुमकिन है कि चुप रहने से मारे जाओ
डूबना है तो छलकती हुई आँखें ढूँढो
या किसी डूबते दरिया के किनारे जाओ
वो ये कहते हैं सदा हो तो तुम्हारे जैसी
इस का मतलब तो यही है कि पुकारे जाओ
तुम ही कहते थे 'रज़ा' फ़र्क़-ए-दुई ख़त्म करो
जाओ अब अपनी ही तस्वीर निहारे जाओ

ग़ज़ल
इसी बिखरे हुए लहजे पे गुज़ारे जाओ
रउफ़ रज़ा