EN اردو
राजेन्द्र नाथ रहबर शायरी | शाही शायरी

राजेन्द्र नाथ रहबर शेर

4 शेर

बैठे रहो कुछ देर अभी और मुक़ाबिल
अरमान अभी दिल के हमारे नहीं निकले

राजेन्द्र नाथ रहबर




एक दिन भीगे थे बरसात में हम तुम दोनों
अब जो बरसात में भीगोगे तो याद आऊँगा

राजेन्द्र नाथ रहबर




कहीं ज़मीं से तअल्लुक़ न ख़त्म हो जाए
बहुत न ख़ुद को हवा में उछालिए साहिब

राजेन्द्र नाथ रहबर




मैं था किसी की याद थी जाम-ए-शराब था
ये वो नशिस्त थी जो सहर तक जमी रही

राजेन्द्र नाथ रहबर