अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए
नश्तर ख़ानक़ाही
टैग:
| बचपन |
| 2 लाइन शायरी |
बिछड़ कर उस से सीखा है तसव्वुर को बदन करना
अकेले में उसे छूना अकेले में सुख़न करना
नश्तर ख़ानक़ाही
टैग:
| Tasawwur |
| 2 लाइन शायरी |
मिरी क़ीमत को सुनते हैं तो गाहक लौट जाते हैं
बहुत कमयाब हो जो शय वो होती है गिराँ अक्सर
नश्तर ख़ानक़ाही
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
पुर्सिश-ए-हाल से ग़म और न बढ़ जाए कहीं
हम ने इस डर से कभी हाल न पूछा अपना
नश्तर ख़ानक़ाही
टैग:
| 2 लाइन शायरी |