EN اردو
तामीर हम ने की थी हमीं ने गिरा दिए | शाही शायरी
tamir humne ki thi hamin ne gira diye

ग़ज़ल

तामीर हम ने की थी हमीं ने गिरा दिए

नश्तर ख़ानक़ाही

;

तामीर हम ने की थी हमीं ने गिरा दिए
शब को महल बनाए सवेरे गिरा दिए

कमज़ोर जो हुए हों वो रिश्ते किसे अज़ीज़
पीले पड़े तो शाख़ ने पत्ते गिरा दिए

अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए

पत्थर से दिल की आग संभाली नहीं गई
पहुँची ज़रा सी चोट पतिंगे गिरा दिए

बरसों हुए थे जिन की तहें खोलते हुए
अपनी नज़र से हम ने वो चेहरे गिरा दिए

शहर-ए-तरब में रात हवा तेज़ थी बहुत
काँधों से मह-वशों के दुपट्टे गिरा दिए

ताब-ए-नज़र को हौसला मिलना ही था कभी
क्यूँ तुम ने एहतियात में पर्दे गिरा दिए