EN اردو
नसीम देहलवी शायरी | शाही शायरी

नसीम देहलवी शेर

3 शेर

आँखों में है लिहाज़ तबस्सुम-फ़िज़ा हैं लब
शुक्र-ए-ख़ुदा के आज तो कुछ राह पर हैं आप

नसीम देहलवी




नाम मेरा सुनते ही शर्मा गए
तुम ने तो ख़ुद आप को रुस्वा किया

नसीम देहलवी




तिरा जमाल बना मैं कभी, कभी एहसाँ
ग़रज़ ये थी कि मुझे बरगुज़ीदा होना था

नसीम देहलवी