EN اردو
मिर्ज़ा शौक़ लखनवी शायरी | शाही शायरी

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी शेर

6 शेर

चमन में शब को घिरा अब्र-ए-नौ-बहार रहा
हुज़ूर आप का क्या क्या न इंतिज़ार रहा

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी




देख लो हम को आज जी भर के
कोई आता नहीं है फिर मर के

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी




गए जो ऐश के दिन मैं शबाब क्या करता
लगा के जान को अपनी अज़ाब क्या करता

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी




गेसू रुख़ पर हवा से हिलते हैं
चलिए अब दोनों वक़्त मिलते हैं

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी




मौत से किस को रुस्तगारी है
आज वो कल हमारी बारी है

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी




साबित ये कर रहा हूँ कि रहमत-शनास हूँ
हर क़िस्म का गुनाह किए जा रहा हूँ मैं

मिर्ज़ा शौक़ लखनवी