EN اردو
खालिद गनी शायरी | शाही शायरी

खालिद गनी शेर

4 शेर

अब मिरी तन्हाई भी मुझ से बग़ावत कर गई
कल यहाँ जो कुछ हुआ था सब फ़साना हो गया

खालिद गनी




लकीरें पीटने वालों को 'ख़ालिद'
लकीरों पर हँसी आने लगी है

खालिद गनी




मिरे सुलूक की क़ीमत यहीं अदा कर दे
मुझे गुनाह की लज़्ज़त से आश्ना कर दे

खालिद गनी




रंग ख़ुश्बू और मौसम का बहाना हो गया
अपनी ही तस्वीर में चेहरा पुराना हो गया

खालिद गनी