EN اردو
कँवल ज़ियाई शायरी | शाही शायरी

कँवल ज़ियाई शेर

4 शेर

चंद साँसों के लिए बिकती नहीं ख़ुद्दारी
ज़िंदगी हाथ पे रक्खी है उठा कर ले जा

कँवल ज़ियाई




हमारा दौर अंधेरों का दौर है लेकिन
हमारे दौर की मुट्ठी में आफ़्ताब भी है

कँवल ज़ियाई




हमारा ख़ून का रिश्ता है सरहदों का नहीं
हमारे ख़ून में गँगा भी चनाब भी है

कँवल ज़ियाई




जिस में छुपा हुआ हो वुजूद-ए-गुनाह-ओ-कुफ्र
उस मो'तबर लिबास पे तेज़ाब डाल दो

कँवल ज़ियाई