EN اردو
जान काश्मीरी शायरी | शाही शायरी

जान काश्मीरी शेर

3 शेर

दोस्तों और दुश्मनों में किस तरह तफ़रीक़ हो
दोस्तों और दुश्मनों की बे-रुख़ी है एक सी

जान काश्मीरी




तिरे फ़िराक़ के सदमे क़ुबूल हैं लेकिन
जफ़ा के ब'अद चले तो वफ़ा का दौर चले

जान काश्मीरी




उस को पता नहीं है ख़िज़ाँ के मिज़ाज का
वो वाक़िफ़-ए-बहार हुआ है अभी अभी

जान काश्मीरी