EN اردو
जमील नज़र शायरी | शाही शायरी

जमील नज़र शेर

5 शेर

अपने बारे में जब भी सोचा है
उस का चेहरा नज़र में उभरा है

जमील नज़र




बड़ा अजीब है तहज़ीब-ए-इर्तिक़ा के लिए
तमाम उम्र किसी इक को हम-नवा रखना

जमील नज़र




बे-वफ़ा ही सही ज़माने में
हम किसी फ़न की इंतिहा तो हुए

जमील नज़र




देखिए तो है कारवाँ वर्ना
हर मुसाफ़िर सफ़र में तन्हा है

जमील नज़र




न क़ुर्ब-ए-ज़ात ही हासिल न ज़ख्म-ए-रुस्वाई
अजीब लगता है अब ख़ुद से राब्ता रखना

जमील नज़र