EN اردو
जामी रुदौलवी शायरी | शाही शायरी

जामी रुदौलवी शेर

2 शेर

भीड़ में ज़माने की हम सदा अकेले थे
वो भी दूर है कितना जो रग-ए-गुलू में है

जामी रुदौलवी




ज़हर ज़िंदगानी का पी के अक़्ल आई है
दारू-ए-ग़म-ए-हस्ती तलख़ी-ए-सुबू में है

जामी रुदौलवी