EN اردو
इमाम अाज़म शायरी | शाही शायरी

इमाम अाज़म शेर

10 शेर

आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी ज़िंदगी का रुख़ बदल सकती है आज

इमाम अाज़म




दुनिया की इक रीत पुरानी, मिलना और बिछड़ना है
एक ज़माना बीत गया है तुम कब मिलने आओगे

इमाम अाज़म




गेसू ओ रुख़्सार की बातें करें
आओ मिल कर प्यार की बातें करें

इमाम अाज़म




हर तरफ़ इक जंग का माहौल है 'आज़म' यहाँ
आदमी अब घर के भी अंदर सलामत है कहाँ

इमाम अाज़म




जो मज़े आज तिरे ग़म के अज़ाबों में मिले
ऐसी लज़्ज़त कहाँ साक़ी की शराबों में मिले

इमाम अाज़म




किसी की बात कोई बद-गुमाँ न समझेगा
ज़मीं का दर्द कभी आसमाँ न समझेगा

इमाम अाज़म




मौसम सूखा सूखा सा था लेकिन ये क्या बात हुई
केवल उस के कमरे में ही रात गए बरसात हुई

इमाम अाज़म




संकट के दिन थे तो साए भी मुझ से कतराते थे
सुख के दिन आए तो देखो दुनिया मेरे साथ हुई

इमाम अाज़म




तेरी ख़ुशबू से मोअत्तर है ज़माना सारा
कैसे मुमकिन है वो ख़ुशबू भी गुलाबों में मिले

इमाम अाज़म