आज ज़िंदाँ में उसे भी ले गए
जो कभी इक लफ़्ज़ तक बोला नहीं
इब्राहीम होश
इन हज़ारों में और आप, ये क्या?
आप, जो एक थे हज़ारों में
इब्राहीम होश
जो चुप लगाऊँ तो सहरा की ख़ामुशी जागे
जो मुस्कुराऊँ तो आज़ुर्दगी भी शरमाए
इब्राहीम होश
करता हूँ एक ख़्वाब के मुबहम नुक़ूश याद
जब से खुली है आँख इसी मश्ग़ले में हूँ
इब्राहीम होश
लफ़्ज़ों से बना इंसाँ लफ़्ज़ों ही में रहता है
लफ़्ज़ों से सँवरता है लफ़्ज़ों से बिगड़ता है
इब्राहीम होश
मिरी नज़र में है अंजाम इस तआक़ुब का
जहाँ भी दोस्ती जाती है दुश्मनी जाए
इब्राहीम होश
रोते रोते मिरे हँसने पे तअज्जुब न करो
है वही चीज़ मगर दूसरे अंदाज़ में है
इब्राहीम होश
तय कर के दिल का ज़ीना वो इक क़तरा ख़ून का
पलकों की छत तक आया तो लेकिन गिरा नहीं
इब्राहीम होश
यादों ने ले लिया मुझे अपने हिसार में
मेरा वजूद हाफ़िज़ा बन कर सुकड़ गया
इब्राहीम होश