बढ़ाना हाथ पकड़ने को रंग मुट्ठी में
तो तितलियों के परों का दराज़ हो जाना
फ़य्याज़ फ़ारुक़ी
जब उन की बज़्म में हर ख़ास ओ आम रुस्वा है
अजीब क्या है अगर मेरा नाम रुस्वा है
फ़य्याज़ फ़ारुक़ी
जुगनू हवा में ले के उजाले निकल पड़े
यूँ तीरगी से लड़ने जियाले निकल पड़े
फ़य्याज़ फ़ारुक़ी
कैसे मुमकिन है कि क़िस्से जिस से सब वाबस्ता हों
वो चले और साथ उस के दास्ताँ कोई न हो
फ़य्याज़ फ़ारुक़ी
राह में उस की चलें और इम्तिहाँ कोई न हो
कैसे मुमकिन है कि आतिश हो धुआँ कोई न हो
फ़य्याज़ फ़ारुक़ी
तुझ से दिल में जो गिला था वो न लाए लब पर
फिर से हम भर गए ज़ख़्मों को हरा क्या करते
फ़य्याज़ फ़ारुक़ी
ये सोचा है कि तुझ को सोचना अब छोड़ दूँगा मैं
ये लग़्ज़िश मुझ से लेकिन बे-इरादा हो ही जाती है
फ़य्याज़ फ़ारुक़ी