अभी तलक है सदा पानियों पे ठहरी हुई
अगरचे डूब चुका है पुकारने वाला
फ़र्रुख़ ज़ोहरा गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
दयार-ए-फ़िक्र-ओ-हुनर को निखारने वाला
कहाँ गया मिरी दुनिया सँवारने वाला
फ़र्रुख़ ज़ोहरा गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हर शख़्स को फ़रेब-ए-नज़र ने किया शिकार
हर शख़्स गुम है गुम्बद-ए-जाँ के हिसार में
फ़र्रुख़ ज़ोहरा गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
मिरे जज़्बे मिरी शहादत हैं
बहते आँसू शहीद करती हूँ
फ़र्रुख़ ज़ोहरा गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुम तो ख़ुद सहरा की सूरत बिखरे बिखरे लगते हो
'फ़र्रुख़' से 'फ़र्रुख़' को सोचो कैसे तुम मिलवाओगे
फ़र्रुख़ ज़ोहरा गिलानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |