EN اردو
फ़ैज़ी शायरी | शाही शायरी

फ़ैज़ी शेर

6 शेर

जाने मैं कौन था लोगों से भरी दुनिया में
मेरी तन्हाई ने शीशे में उतारा है मुझे

फ़ैज़ी




किसे ढूँडता हूँ मैं अपने क़़ुर्ब-ओ-जवार में
ऐ फ़िराक़-ए-सोहबत-ए-दोस्ताँ मुझे क्या हुआ

फ़ैज़ी




मैं सुब्ह ख़्वाब से जागा तो ये ख़याल आया
जो रात मेरे बराबर था क्या हुआ उस का

फ़ैज़ी




पड़ गया है ख़ुदा से काम मुझे
और ख़ुदा का कोई पता ही नहीं

फ़ैज़ी




सोचता क्या हूँ तिरे बारे में चलते चलते
तू ज़रा पूछना ये बात ठहर कर मुझ से

फ़ैज़ी




ज़ुल्म करता हूँ ज़ुल्म सहता हूँ
मैं कभी चैन से रहा ही नहीं

फ़ैज़ी