EN اردو
कोई नाम है न कोई निशाँ मुझे क्या हुआ | शाही शायरी
koi nam hai na koi nishan mujhe kya hua

ग़ज़ल

कोई नाम है न कोई निशाँ मुझे क्या हुआ

फ़ैज़ी

;

कोई नाम है न कोई निशाँ मुझे क्या हुआ
मैं बिखर गया हूँ कहाँ कहाँ मुझे क्या हुआ

किसे ढूँडता हूँ मैं अपने क़़ुर्ब-ओ-जवार में
ऐ फ़िराक़-ए-सोहबत-ए-दोस्ताँ मुझे क्या हुआ

ये कहाँ पड़ा हूँ ज़मीं के गर्द-ओ-ग़ुबार में
वो कहाँ गया मिरा आसमाँ मुझे क्या हुआ

कोई रात थी कोई चाँद था कई लोग थे
वो अजब समाँ था मगर वहाँ मुझे क्या हुआ

मिरे रू-ब-रू मुझे मैं दिखाई नहीं दिया
मिरे आईने मिरे राज़-दाँ मुझे क्या हुआ