EN اردو
एजाज़ सिद्दीक़ी शायरी | शाही शायरी

एजाज़ सिद्दीक़ी शेर

3 शेर

आज भी बुरी क्या है कल भी ये बुरी क्या थी
इस का नाम दुनिया है ये बदलती रहती है

एजाज़ सिद्दीक़ी




और ज़िक्र क्या कीजे अपने दिल की हालत का
कुछ बिगड़ती रहती है कुछ सँभलती रहती है

एजाज़ सिद्दीक़ी




दुनिया सबब-ए-शोरिश-ए-ग़म पूछ रही है
इक मोहर-ए-ख़मोशी है कि होंटों पे लगी है

एजाज़ सिद्दीक़ी