अभी से पाँव के छाले न देखो
अभी यारो सफ़र की इब्तिदा है
एजाज़ रहमानी
फ़ितरत के तक़ाज़े कभी बदले नहीं जाते
ख़ुश्बू है अगर वो तो बिखरना ही पड़ेगा
एजाज़ रहमानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
गुज़र रहा हूँ मैं सौदा-गरों की बस्ती से
बदन पे देखिए कब तक लिबास रहता है
एजाज़ रहमानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
जहाँ पे डूब गया मेरी आस का सूरज
उसी जगह वो सितारा-शनास रहता है
एजाज़ रहमानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तालाब तो बरसात में हो जाते हैं कम-ज़र्फ़
बाहर कभी आपे से समुंदर नहीं होता
एजाज़ रहमानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
वो एक पल की रिफ़ाक़त भी क्या रिफ़ाक़त थी
जो दे गई है मुझे उम्र भर की तन्हाई
एजाज़ रहमानी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |