EN اردو
बिस्मिल साबरी शायरी | शाही शायरी

बिस्मिल साबरी शेर

4 शेर

अब वादा-ए-फ़र्दा में कशिश कुछ नहीं बाक़ी
दोहराई हुई बात गुज़रती है गिराँ और

बिस्मिल साबरी




जब आया ईद का दिन घर में बेबसी की तरह
तो मेरे फूल से बच्चों ने मुझ को घेर लिया

बिस्मिल साबरी




निकल के आ तो गया गहरे पानियों से मगर
कई तरह के सराबों ने मुझ को घेर लिया

बिस्मिल साबरी




वो अक्स बन के मिरी चश्म-ए-तर में रहता है
अजीब शख़्स है पानी के घर में रहता है

बिस्मिल साबरी