EN اردو
बाक़र आगाह वेलोरी शायरी | शाही शायरी

बाक़र आगाह वेलोरी शेर

5 शेर

देखते देखते सितम तेरा
सख़्त नाशाद हो गया है दिल

बाक़र आगाह वेलोरी




क्या फ़ाएदा है क़िस्सा-ए-रिज़वान से तुझे
कोई शम्अ-रू परी सते तू भी लगन लगा

बाक़र आगाह वेलोरी




क्या ख़ूब मेरे बख़्त की मंडवे चढ़ी है बेल
ना बाग़ न बहार न काँटा ना फूल हूँ

बाक़र आगाह वेलोरी




मैं तेरे हिज्र में जीने से हो गया था उदास
पे गर्म-जोशी से क्या क्या मनाया अश्क मिरा

बाक़र आगाह वेलोरी




सर-ए-सौदा पे तिरे शेर-ए-रसा से 'आगाह'
सिलसिला हश्र का बरपा न हुआ था सो हुआ

बाक़र आगाह वेलोरी