EN اردو
अगरचे दिल को ले साथ अपने आया अश्क मिरा | शाही शायरी
agarche dil ko le sath apne aaya ashk mera

ग़ज़ल

अगरचे दिल को ले साथ अपने आया अश्क मिरा

बाक़र आगाह वेलोरी

;

अगरचे दिल को ले साथ अपने आया अश्क मिरा
निगाह में तिरी हरगिज़ न भाया अश्क मिरा

मैं तेरे हिज्र में जीने से हो गया था उदास
पे गर्म-जोशी से क्या क्या मनाया अश्क मिरा

हज़र ज़रूरी है ऐ सर्व-ए-नाज़ इस से तुझे
कि आबशार-ए-मिज़ा को बहाया अश्क मिरा

हुआ है कौन से ख़ुर्शीद-रू से गर्म इतना
कि मेरे दिल को जो ऐसा जलाया अश्क मिरा

ब-रंग-ए-ग़ुंचा-ए-अफ़्सुर्दा हो गया था ये दिल
सो वैसे मुर्दा को पल में जलाया अश्क मिरा

हुआ वो जब नज़र-अंदाज़ यार का 'आगाह'
मुझे ये बे-असरी पर हँसाया अश्क मिरा