अब वो कहता है कि ज़ंजीर बनी मेरे लिए
उस के पैरों में जो पायल कभी पहनाई थी
अताउल हसन
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
धूप बढ़ी तो वो भी अपने अपने पाँव खींच गए
मैं ने अपने हिस्से की जिन पेड़ों को हरियाली दी
अताउल हसन
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
किसी और को मैं तिरे सिवा नहीं चाहता
सो किसी से तेरा मुवाज़ना नहीं चाहता
अताउल हसन
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सिर्फ़ तस्वीर रह गई बाक़ी
जिस में हम एक साथ बैठे हैं
अताउल हसन
टैग:
| 2 लाइन शायरी |