EN اردو
अताउल हसन शायरी | शाही शायरी

अताउल हसन शेर

4 शेर

अब वो कहता है कि ज़ंजीर बनी मेरे लिए
उस के पैरों में जो पायल कभी पहनाई थी

अताउल हसन




धूप बढ़ी तो वो भी अपने अपने पाँव खींच गए
मैं ने अपने हिस्से की जिन पेड़ों को हरियाली दी

अताउल हसन




किसी और को मैं तिरे सिवा नहीं चाहता
सो किसी से तेरा मुवाज़ना नहीं चाहता

अताउल हसन




सिर्फ़ तस्वीर रह गई बाक़ी
जिस में हम एक साथ बैठे हैं

अताउल हसन