फ़ज़ा है तीरा ओ तारीक और उस का ख़याल
न जाने कौन सी दुनिया में जा के सोया है
अरशद सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हमें मिट के भी ये हसरत कि भटकते उस गली में
वो हैं कैसे लोग या रब जो क़याम चाहते हैं
अरशद सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
हो इंतिज़ार किसी का मगर मिरी नज़रें
न जाने क्यूँ तिरी आमद की राह तकती हैं
अरशद सिद्दीक़ी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |