EN اردو
अक़ील दानिश शायरी | शाही शायरी

अक़ील दानिश शेर

3 शेर

अब भी कुछ लोग मोहब्बत पे यक़ीं रखते हैं
हो जो मुमकिन तो उन्हें देस निकाला दे दो

अक़ील दानिश




फ़ितरत का ये सितम भी है 'दानिश' अजीब चीज़
सर कैसे कैसे कैसी कुलाहों में रख दिए

अक़ील दानिश




मैं भी सच कहता हूँ इस जुर्म में दुनिया वालो
मेरे हाथों में भी इक ज़हर का पियाला दे दो

अक़ील दानिश