एक रहें या दो हो जाएँ रुस्वाई हर हाल में है
जीवन रूप की सारी शोभा जीवन के जंजाल में है
अंजुम फ़ौक़ी बदायूनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
सच कोई फ़न तो नहीं है जो सिखाया जाए
झूट से काम ले सच बोलना आ जाएगा
अंजुम फ़ौक़ी बदायूनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
तुम अपनी आँखों की लाली फूलों में तक़्सीम करो
मेरे दिल का हाल न पूछो रहने दो जिस हाल में है
अंजुम फ़ौक़ी बदायूनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
उस ने मजबूर-ए-वफ़ा जान के मुँह फेर लिया
मुझ से ये भूल हुई पूछ लिया कैसे हो
अंजुम फ़ौक़ी बदायूनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |
ज़ेहन-ओ-दिल तफ़रीक़ के क़ाइल नहीं
क्या करूँ अपना पराया जान कर
अंजुम फ़ौक़ी बदायूनी
टैग:
| 2 लाइन शायरी |