EN اردو
अंजुम अंसारी शायरी | शाही शायरी

अंजुम अंसारी शेर

3 शेर

चमक उठे हैं थपेड़ों की चोट से क़तरे
सदफ़ की गोद में 'अंजुम' गुहर नहीं आए

अंजुम अंसारी




हर एक मोड़ से पूछा है मंज़िलों का पता
सफ़र तमाम हुआ रहबर नहीं आए

अंजुम अंसारी




कितने ही दाएरों में बटा मरकज़-ए-ख़याल
इक बुत के हम ने सैकड़ों पैकर बना दिए

अंजुम अंसारी