EN اردو
अमजद हैदराबादी शायरी | शाही शायरी

अमजद हैदराबादी शेर

3 शेर

बर्बाद न कर बेकस का चमन बेदर्द ख़िज़ाँ से कौन कहे
ताराज न कर मेरा ख़िर्मन उस बर्क़-ए-तपाँ से कौन कहे

अमजद हैदराबादी




ढूँडती हैं जिसे मिरी आँखें
वो तमाशा नज़र नहीं आता

अमजद हैदराबादी




झोलियाँ सब की भरती जाती हैं
देने वाला नज़र नहीं आता

अमजद हैदराबादी