EN اردو
अख्तर सईदी शायरी | शाही शायरी

अख्तर सईदी शेर

6 शेर

जब तिश्नगी बढ़ी तो मसीहा न था कोई
जब प्यास बुझ गई तो समुंदर मिला मुझे

अख्तर सईदी




कभी ख़याल की सूरत कभी सबा की तरह
वो कौन है जो मिरे साथ साथ चलता है

अख्तर सईदी




मुझे हासिल कमाल-ए-गुफ़्तुगू है
ये मैं हूँ या मिरे लहजे में तू है

अख्तर सईदी




रवाँ-दवाँ है ज़िंदगी चराग़ के बग़ैर भी
है मेरे घर में रौशनी चराग़ के बग़ैर भी

अख्तर सईदी




यही इक मश्ग़ला है ज़िंदगी का
तआ'क़ुब कर रहा हूँ रौशनी का

अख्तर सईदी




ज़ख़्म-ए-निगाह ज़ख़्म-ए-हुनर ज़ख़्म-ए-दिल के बा'द
इक और ज़ख़्म तुझ से बिछड़ कर मिला मुझे

अख्तर सईदी