EN اردو
आदिल रज़ा मंसूरी शायरी | शाही शायरी

आदिल रज़ा मंसूरी शेर

3 शेर

मिरी ख़ामोशियों की झील में फिर
किसी आवाज़ का पत्थर गिरा है

आदिल रज़ा मंसूरी




सफ़र के ब'अद भी मुझ को सफ़र में रहना है
नज़र से गिरना भी गोया ख़बर में रहना है

आदिल रज़ा मंसूरी




वहाँ शायद कोई बैठा हुआ है
अभी खिड़की में इक जलता दिया है

आदिल रज़ा मंसूरी