मैं ने कल पिकासो की
ये मुसव्विरी देखी
होंट जिस में काले थे
और जिस के सीने पर
आँख भी बनी देखी
शायद इक मुसव्विर को
ये पयाम देना था
आदमी बनाने में
एहतियात लाज़िम है

नज़्म
पिकासो का मशवरा
सईद नक़वी
नज़्म
सईद नक़वी
मैं ने कल पिकासो की
ये मुसव्विरी देखी
होंट जिस में काले थे
और जिस के सीने पर
आँख भी बनी देखी
शायद इक मुसव्विर को
ये पयाम देना था
आदमी बनाने में
एहतियात लाज़िम है