EN اردو
पिकासो का मशवरा | शाही शायरी
picasso ka mashwara

नज़्म

पिकासो का मशवरा

सईद नक़वी

;

मैं ने कल पिकासो की
ये मुसव्विरी देखी

होंट जिस में काले थे
और जिस के सीने पर

आँख भी बनी देखी
शायद इक मुसव्विर को

ये पयाम देना था
आदमी बनाने में

एहतियात लाज़िम है