सबा हमारे रफ़ीक़ों से जा के ये कहना
ब-सद तशक्कुर-ओ-इख़्लास-ओ-हुस्न-ओ-ख़ुश-अदबी
कि जो सुलूक भी हम पर रवा हुआ उस में
न कोई रम्ज़ निहाँ है, न कोई बुलअजबी
हमारे वास्ते ये रात भी मुक़द्दर थी
कि हर्फ़ आए सितारों पे बे-चरागी का
लिबास-ए-चाक पे तोहमत क़बा-ए-ज़र्रीं की
दिल-ए-शिकस्ता पे इल्ज़ाम बद-दिमाग़ी का
सबा जो राह में दुश्मन मिलें तो फ़रमाना
कि ये तो कुछ न किया हो सके तो और करे
कि अपने दस्त-ए-लहू-रंग पर नज़र डाले
कि अपने दावा-ए-मासूमियत पे ग़ौर करे
हदीस है कि उसूलन गुनाहगार न हों
गुनाहगार पे पत्थर सँभालने वाले
और अपनी आँख के शहतीर पर नज़र रक्खें
हमारी आँख से काँटे निकालने वाले
नज़्म
पहला पत्थर
मुस्तफ़ा ज़ैदी